आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र

0
39

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल पहला बजट कल यानी मंगलवार को पेश किया जाएगा। इससे पहले आज (सोमवार) से संसद का मानूसन सत्र शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। वहीं 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। मानसून इस के हंगामेदार होने की संभावना है। क्योंकि विपक्ष इस सत्र में सरकार को ‘नीट’ और यूजीसी नेट पेपरलीक मामलों के अलावा रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर घेरने की तैयारी में है।
12 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र
बता दें कि मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी। मानसून सत्र में छह विधेयकों के पेश होने की उम्मीद है। जिसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला एक विधेयक भी शामिल है। इसके साथ ही मानूसन सत्र में जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए भी संसद की मंजूरी मिलेगी। जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से यहां विधानसभा का अस्तित्व नहीं है, जिसके चलते इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल केंद्र का शासन लागू है।

Image Source: Social Media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here