आज से हरियाणा में बदल जाएगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी

0
9
आज से हरियाणा में बदल जाएगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम बदलता रहेगा। 16 अप्रैल को दक्षिण पश्चिमी व उत्तरी हरियाणा के माध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। उसके बाद 17 अप्रैल से फिर से मौसम में बदलाव होगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्से में 18 व 19 को फिर से वर्षा की संभावना बन सकती है। मौसम में लगातार बदलाव के चलते पिछले दिनों हुई वर्षा के बाद तापमान में उछाल आया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मौसम में लगातार बदलाव हुआ है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले हुई आंधी-तूफान के साथ वर्षा हुई थी। उससे काफी नुकसान होने के साथ न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। मौसम विज्ञानियों की मानें तो वर्षा के बाद बीच में गर्मी बढ़ेगी और फिर उत्तरी हरियाणा के कुछ क्षेत्र में बदलाव के साथ वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है। उससे मौसम ठंडा रहेगा। वहीं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कारण 16 अप्रैल को राज्य के मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है। इससे 16 अप्रैल की रात को राज्य में विशेषकर दक्षिण पश्चिमी व उत्तरी हरियाणा में मध्यम से तेज हवाएं चलने तथा कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है। परंतु बाद में फिर से मौसम खुश्क संभावित। तीन दिन में पांच डिग्री उछला पारा पिछले सप्ताह हुई तेज वर्षा के बाद तापमान बढ़ रहा है। दिन और रात के तापमान में करीब पांच डिग्री तक का उछाल आया है। 12 अप्रैल को हिसार का रात का तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जो मंगलवार को 21.8 डिग्री तक पहुंच गया। इसी प्रकार अधिकतम तापमान भी 34.5 डिग्री पहुंचा था जो बढ़कर 39.1 डिग्री तक पहुंच गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here