सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान आज से 31 मार्च, 2024 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। उद्यान उत्सव-1, 2024 के तहत निर्धारित सोमवार के दिन को छोड़कर सप्ताह में शेष छह दिन जनता इस उद्यान को देखने जा सकती है। राष्ट्रपति भवन ने शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि, 22 फरवरी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए, 23 फरवरी-रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए, 1 मार्च को महिलाओं और आदिवासी महिलाओं के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के लिए और 5 मार्च को अनाथालयों के बच्चों के लिएअमृत उद्यान में विजिटर्स सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच छह घंटे के निर्धारित समय में घूम सकते हैं।
मीडिया की माने तो, अमृत उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दो स्लॉट होंगे। पूर्वाह्न स्लॉट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा, जिसमें वीकेंड पर 10 हजार लोगों को अनुमति दी जाएगी, वहीं अन्य दिनों में साढे सात हजार लोगों को अनुमति होगी। वहीं दोपहर का स्लॉट दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसमें वीकेंड पर 7500 और अन्य दिनों में 5000 लोगों को अनुमति दी जाएगी।
President Droupadi Murmu graced the opening of the Amrit Udyan at Rashtrapati Bhavan.
All are invited to visit the Amrit Udyan from February 2 to March 31, 2024 Details: https://t.co/Fm1W8J09t3
The entry is free of cost.
People can walk-in or can book their visit online on:… pic.twitter.com/vOuNXzsmXH— President of India (@rashtrapatibhvn) February 1, 2024
बताते चले कि, अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। यह गार्डन 15 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। यहां पर बहुत से रंग-बिरंगे और खूबसूरत फूल आपको देखने को मिलेंगे। गार्डन में 159 किस्म के गुलाब के फूल भी हैं। अमृत उद्यान में देश-विदेश के लोग घूमने के लिए आते हैं। अगर आपको भी यहां घूमना है तो आप 2 फरवरी से 31 मार्च के बीच यहां घूम सकते हैं। यहां पर एंट्री के लिए आपको टिकट लेना होगा, यह टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिल सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



