आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती है

0
263

स्वामी विवेकानंद के लिए वर्ष 1888 एक खास मोड़ लेकर आया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने तय किया कि वो भारत को करीब से देखेंगे और अपने देश के लोगों के बारे में जानेंगे। पैदल यात्रा करते हुए जब वह माऊंट आबू पहुंचे तो एक मुस्लिम के यहां रुके। उनके इस कदम से काफी चर्चाएं शुरू हो गईं। आखिरकार एक दिन उनसे इस बारे में एक सवाल पूछ लिया गया तो विवेकानंद नाराज हो उठे।

मीडिया की माने तो, आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती है। स्वामीजी की कही बातें और उनके कर्म आज भी करोड़ों युवाओं के आदर्श हैं। यहां हम स्वामीजी के जीवन से जुड़ा एक प्रेरक और प्रासंगिक प्रसंग बताएंगे। 15 अगस्त 1886 को रामकृष्ण परमहंस के देहावसान के बाद उनके सभी भक्त तीर्थ यात्रा एवं अन्यत्र परिव्रज्या के लिए निकल गए। मां शारदा भी कामारपकुर चली गईं। विवेकानंद भ्रमण करते-करते कोटा पहुंचे। वहां स्वामीजी एक मुसलमान वकील के घर पर ठहरे। धीरे-धीरे कोटा शहर के संभ्रांत विद्वत समाज को भी स्वामीजी के बारे में पता चला। वे उन वकील के घर पहुंचे। उनमें से एक विद्वान ने स्वामीजी से कहा, ‘आप एक हिंदू संन्यासी हैं और ये वकील मुसलमान। इनके बच्चे आपके बर्तन, भोजन इत्यादि को छू देते होंगे। यह शास्त्र परंपरा के विरुद्ध है।’

स्वामीजी ने हंसते हुए कहा, ‘मुझे शास्त्र और परंपरा की चिंता इसलिए नहीं है कि संन्यासी सभी वर्णाश्रम बंधन से ऊपर और नियमों से परे होता है। परंतु मुझे आप जैसे अल्पज्ञ और धर्ममोहित परंपरावादी से अवश्य भय है।’ वह व्यक्ति स्वामीजी के मुख की ओर देखता रहा गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here