रांची: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर आप बिहार में नौकरी कर रहे हैं या किसी काम से गये हैं और होली में अपने घर झारखंड नहीं आ पा रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने जयनगर और रांची के बीच होली स्पेशल ट्रेन चला दी है. आप 13 मार्च को जयनगर, मधुबनी, समस्तीपुर जैसे स्टेशन से इस ट्रेन को पकड़कर 14 मार्च को होली से पहले अपने घर रांची पहुंच सकते हैं. इस ट्रेन का लाभ बोकारो, धनबाद, देवघर के लोगों को भी मिलेगा. जी हां. 08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 13 मार्च को जयनगर से रवाना होगी. यह ट्रेन गुरुवार 13 मार्च 2025 को दिन में 12:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन यानी शुक्रवार 14 मार्च 2025 को तड़के 3:30 बजे आपको रांची पहुंचा देगी. यानी सुबह में सूर्योदय से पहले आप अपने घर पहुंच जायेंगे. इस ट्रेन का टाइम-टेबल और रूट यहां चेक कर लें.
08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइम-टेबल
जयनगर से प्रस्थान गुरुवार 12:10 बजे
दरभंगा आगमन 13:25 बजे
दरभंगा से प्रस्थान 13:30 बजे
समस्तीपुर आगमन 14:55 बजे
समस्तीपुर से प्रस्थान 15:00 बजे
बरौनी आगमन 16:00 बजे
बरौनी से प्रस्थान 16:10 बजे
किउल आगमन 17:55 बजे
किउल से प्रस्थान 18:20 बजे
झाझा आगमन 19:25 बजे
झाझा से प्रस्थान 19:27 बजे
जसीडीह आगमन 20:06 बजे
जसीडीह से प्रस्थान 20:08 बजे
धनबाद आगमन 22:35 बजे
धनबाद से प्रस्थान 22:40 बजे
बोकारो स्टील सिटी आगमन 00:45 बजे
बोकारो स्टील सिटी से प्रस्थान 00:47 बजे
मूरी आगमन 02:00 बजे
मूरी से प्रस्थान 02:02 बजे
रांची आगमन शुक्रवार 03:30 बजे
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala