भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कार्यकर्ता समावेश को संबोधित करते हुए कहा है कि, भारत के पहले दलित लोकसभा स्पीकर बालयोगी जी अटल बिहारी जी की सरकार में बने। मोदी जी की सरकार में दूसरे दलित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी बने और पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं। उन्होंने कहा कि, भारत को आजाद हुए 75 साल हो गए थे लेकिन आदिवासियों का कोई गौरव दिवस नहीं था। नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस 11 नवंबर को “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में घोषित किया। उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरीके से भारत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी वैसी दुनिया के किसी देश ने नहीं लड़ी। अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया में अभी टीकाकारण पूरा नहीं हुआ है, लेकिन भारत में 130 करोड़ की जनता को 220 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, आज IMF ने भारत के बारे में घोषणा की है कि भारत में अति गरीबी 1% से कम हो गई है। ये प्रधानमंत्री मोदी की अन्न योजना का परिणाम है, जिसके तहत कोरोना काल में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया।
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें