जानकारी के अनुसार, आत्मनिर्भर और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में डिजिटल इंडिया सशक्त माध्यम बन रहा है। BJP4India ने ट्विट कर बताया कि, “डीबीटी के माध्यम से जहां लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खाते में योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहीं उमंग ऐप, eNAM और GeM पोर्टल जैसी पहल से सामान्य जन, किसान और उद्यमी लाभान्वित हो रहे हैं। उमंग ऐप के माध्यम से विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ देश की जनता को डिजिटल रूप में प्राप्त हो रहा है। 294 विभाग ऐप पर 22,000 से अधिक सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।”
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India