आदित्य ठाकरे ने आप पार्टी की प्रशासन और कामकाज की तारीफ करते हुए कहा, जो बदलाव केजरीवाल ने किए, वे अद्भुत हैं

0
14

मुंबई: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के प्रशासन और कामकाज की तारीफ की है। आदित्य ठाकरे यहां भगवान अय्यप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “इस मंदिर में मुझे दर्शन करना बहुत अच्छा लगता है, इसलिये यहां मैं अक्सर आता रहता हूं।” जब मीडिया ने उनसे दिल्ली में मतदाता सूची से छेड़छाड़ के आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने सीधे तौर पर उस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की। इसकी बजाय उन्होंने कहा, “अगर आप देखें तो दिल्ली में जो बदलाव अरविंद केजरीवाल ने किया है। वह अद्भुत है। उन्होंने दिल्ली में बहुत काम किया है। वह ऐसे ही विकास करते रहे हैं। हम चाहते हैं कि वह आगे भी ऐसे ही काम करते रहें।”

उल्लेखनीय है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 दिन में लगभग पांच हजार मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भाजपा ने 7,500 नए नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन दिया है। अरविंद केजरीवाल हमेशा की तरह इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है। वहीं भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रवेश वर्मा के मैदान में उतरने की पूरी संभावना है।

आप संयोजक ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में कुल एक लाख छह हजार मतदाता हैं। भाजपा ने उनमें से पांच प्रतिशत नाम डिलीट करवाने और 7.5 प्रतिशत नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया है। इसके बाद फिर चुनाव कराने की जरूरत ही नहीं रहेगी क्योंकि 12 फीसदी से ज्यादा वोट इधर के उधर कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में “चुनाव के नाम पर खेल” हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल यह सवाल उठा रहे हैं कि क्योंकि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के नाम हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम डंके की चोट पर कहते हैं कि आपने दिल्ली में रोहिंग्या और बंगलादेशी घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े हैं। हर विधानसभा में इनके पास आठ-दस हजार ऐसे मतदाता हैं, और एक हिंदू परिवार के घर में दो या पांच लोग रहते हैं, लेकिन उनके नाम पर 50-50 वोटर आईडी कार्ड हैं।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here