मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईएएस को कोचिंग देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर टीचर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ वह आप मुख्यालय पहुंचे। जिसके बाद आज वो दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। यही नहीं वो दिल्ली में किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अवध ओझा यूपी को गोंडा शहर के रहने वाले हैं और अपनी पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चित रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। उन्हें सोशल मीडिया पर ‘ओझा सर’ के नाम से जाना जाता है। आए दिन वो अपनी बातों और बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हालांकि फ़ेसबुक और एक्स जैसी साइट पर उनका अपना कोई अकाउंट नहीं है। उनकी काफी लोकप्रियता है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम अवध प्रताप ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। इस दौरान दिल्ली की पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। पार्टी की ओर से मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर अवध ओझा ने पार्टी की सदस्यता ली है। आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करेंगे। साथ ही दिल्ली में विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। इसके पहले भी वह लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर इच्छुक थे। पार्टी ज्वाइन करने के बाद ओझा ने कहा कि वह राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में चुनने की बात कही जाए तो वह शिक्षा को ही चुनेंगे। साथ ही अवध ओझा ने कहा कि राजनीति में आने का मतलब है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च काम करेंगे। वह पार्टी की शिक्षा नीति से काफी प्रभावित रहे हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने हैं। मालूम को हो कि अवध ओझा के वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल होते हैं। उन्हें ओझा सर के नाम से जाना जाता है। अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं। वह अपने स्टूडेंट को खास अंदाज में पढ़ाते हैं। इसलिए उनकी शिक्षा के क्षेत्र में खास पहचान है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें