आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम हुई घोषित

0
21
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम हुई घोषित
Image Source : @BCCIWomen

महिला क्रिकेट में भारत का आयरलैंड से सामना होगा। भारतीय महिला टीम 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। स्मृति मंधाना को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंधाना आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तान होंगी। भारत-आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। ये सभी मैच राजकोट में आयोजित होंगे। मंधाना भारत की कप्तान होंगी। वे अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। दीप्ति शर्मा टीम इंडिया की उपकप्तान होंगी। इनके साथ-साथ प्रतिका रावल और हरलीन देओल को भी टीम इंडिया में जगह मिली है। हरलीन दमदार बैटिंग करने में माहिर हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था।

भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ यंग प्लेयर्स को भी मौका मिला है। विकेटकीपर बैटर उमा छेत्री, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा और तनुजा कंवर टीम का हिस्सा हैं। वहीं अनुभवी विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज और राघवी बिस्ट को भी मौका मिला है। भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। उसने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। दरअसल कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को टीम इंडिया ने आराम दिया है। जब खिलाड़ी लगातार खेलते हैं तो उनके चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है। इसी वजह से कई बार प्लेयर्स को आराम दिया जाता है। हालांकि हरमनप्रीत और रेणुका के मामले को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं मिली है। बीसीसीआई ने सिर्फ रेस्ट देने की बात कही है।

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम:

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here