आयुष्मान खुराना और रकुलप्रीत की ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

0
218

आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस इसका लंबे समय से बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना, रकुलप्रीत सिंह और शेफाली शाह लीड रोल में हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक मेल गायनोकॉलजिस्ट के रोल में हैं। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, Doctor G के ट्रेलर में दिखाया गया है कि मरीज किस तरह एक मेल गायनोकॉलजिस्ट से इलाज करवाने से हिचकते हैं। मीडिया की माने तो, आयुष्मान खुराना डॉ. उदय गुप्ता नाम के एक मेडिकल स्टूडेंट के रोल में हैं। उदय ऑर्थोपेडिक सर्जन बनना चाहता है, लेकिन उसे गायनोकॉलजी की पढ़ाई में लगा दिया जाता है। किन्तु महिलाएं एक मेल गायनोकॉलजिस्ट को स्वीकार नहीं कर पातीं। वो उदय गुप्ता यानी आयुष्मान खुराना से इलाज करवाने से हिचकती हैं। इसी कारण उदय गुप्ता के रोल में आयुष्मान खुराना को बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। आयुष्मान की ये फिल्म भी हमेशा की तरह कॉमेडी के साथ-साथ समाजिक परिस्थितियों को दिखाती नजर आएगी। फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना के अपोजिट में रकुल प्रीत सिंह नजर आ रही हैं। ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना एक गायनेकोलॉजिस्ट का रोल प्ले करते दिख रहे हैं। मीडिया में सामने आई जानकारी के अनुसार, आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी का ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है। करीब 2.55 सेकेंड का ये ट्रेलर वीडियो आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर सकता है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऑर्थो डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन बन जाते हैं एक गायनेकोलॉजिस्ट… एक मेल गायनेकोलॉजिस्ट होने की वजह से बहुत से लोग उनसे इलाज करवाने से मना कर देते हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here