आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ इन दिनों जमकर चर्चा में बनी हुई है और इससे जुड़े कई सारे वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। अब आखिरकार फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। दरअसल, आयुष्मान खुराना का पूजा वाला लुक सोशल मीडिया पर रिवील हो गया है। आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनका पूजा वाला अवतार नजर आ रहा है।
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें एक तरफ वह पूजा और दूसरी तरफ करम के रूप में नजर आ रहे हैं। पूजा के रूप में वह ब्लाउज और स्कर्ट पहने नजर आ रहे हैं, उसके लंबे बाल हैं और वह लिपस्टिक लगाते हुए शीशे में देख रहे है। वहीं शीशे के दूसरी तरफ करम बने आयुष्मान गुलाबी टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं।
Yeh toh sirf pehli jhalak hai. Objects in the mirror are more khoobsurat than they appear! 😉❤️#DreamGirl2on25Aug #25AugustHogaMast#OneMonthToGo@writerraj @ananyapandayy @EktaaRKapoor @balajimotionpic pic.twitter.com/0npWeiXhiv
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 25, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #AyushmannKhurrana #DreamGirl2 #Bollywood #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें