आयुष्मान खुराना पर न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में डॉलर उड़ाने लगा शख्स, गाना रोक खड़े हो गए एक्टर, बोले- दान कर दो पैसे

0
32
आयुष्मान खुराना पर न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में डॉलर उड़ाने लगा शख्स, गाना रोक खड़े हो गए एक्टर, बोले- दान कर दो पैसे

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि सिंगिंग स्किल्स के लिए भी जाने जाते हैं। फिलहाल एक्टर यूएस टूर पर हैं। एक्टर अपने बैंड ‘आयुष्मान भव’ के साथ शिकागो, न्यूयॉर्क और सैन जोस जैसे शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं। कॉन्सर्ट के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद से लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल एक्टर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और इस दौरान एक अजीब सी घटना हुई जिसकी वजह से एक्टर को अपना कॉन्सर्ट बीच में रोकना पड़ा। ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आयुष्मान स्टेज पर गाना गा रहे थे कि तभी एक फैन ने उनपर डॉलर की बारिश की। कॉन्सर्ट को बीच में रोकते हुए एक्टर ने फैन से कहा कि वह पैसे को किसी चैरिटी में दान करें, ना कि ऐसे उड़ाए। ये आयुष्मान का रिएक्शन ही था जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा तारीफ मिल रही है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयुष्मान ने अमेरिका टूर के साथ पूरे 8 साल बाद इंटरनेशनल मंच पर वापसी की है। वह पांच शहरों में परफॉर्म करेंगे जिसमें शिकागो, न्यूयॉर्क, सैन जोस, न्यू जर्सी और डलास शामिल हैं। आयुष्मान आने वाले समय में मैडॉक फिल्म्स की आगामी फिल्म ‘थामा’ में दिखाई देंगे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी जिसमें हॉरर और रोमांस का तड़का लगेगा। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे कलाकार नजर आएंगे। दिनेश विजान और अमर कौशिक की जोड़ी इसका निर्माण करेगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here