नई दिल्ली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर बनाया जा रहा पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन पर्यावरण फ्रेंडली होगा। स्टेशन की छत पर 900 सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसकी मदद से हर साल 6.5 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।साथ ही इस स्टेशन पर वर्षा जल संचयन का भी प्रावधान किया जा रहा है, जिसके लिए रेनवॉटर हार्वेस्टिंग पिट्स बनाए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनसीआरटीसी एक सौर नीति के तहत पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर में 11 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा उत्पन्न करके नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी को बढ़ावा दे रही है। इस पहल के अनुरूप ही आरआरटीएस स्टेशनों, डिपो आदि के ऊपर सोलर पावर पैनल लगाए जा रहे हैं वर्तमान में साहिबाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो स्टेशनों पर सोलर पावर पैनल लगाए जा चुके हैं. इसक। आलावा, गाजियाबाद व मुरादनगर रिसीविंग सब स्टेशनों तथा आरआरटीएस डिपो में भी सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें