मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होने जा रही है और रेलवे विभाग की ओर से परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व यानी कि आज 12 दिसंबर 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से रेल भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप मांगी गई डिटेल (लॉग इन डिटेल) दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आरआरबी जेई एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जा सकता है, किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन/ डाक या पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद अब आप इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको CEN 03/2024 JE वाली बटन पर क्लिक करना होगा। अब अगले पेज पर आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पंजीकरण संख्या/ Registration Number, उपयोगकर्ता पासवर्ड/ User Password (Date of Birth) दर्ज करें। अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी जूनियर इंजीनियर (CEN 03/2024 JE & Others) भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 16, 17 एवं 18 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। डेट के अनुसार ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी 12, 13 एवं 14 दिसंबर 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। इस भर्ती के माध्यम से रेलवे की ओर से कुल 7951 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से कनिष्ठ अभियंता, डिपो सामग्री अधीक्षक और रसायन एवं धातुकर्म सहायक (विभिन्न पद) के लिए कुल 7934 पद और रासायनिक पर्यवेक्षक / अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक / अनुसंधान (केवल आरआरबी गोरखपुर) के लिए 17 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



