मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरिफ मोहम्मद खान ने आज (गुरुवार) बिहार के 42वें गवर्नर के रूप में शपथ ली है। उन्हें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे। शपथ ग्रहण करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक बिहार के राज्यपाल के पद का कार्यपालन करूंगा तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा और मैं बिहार की जनता की सेवा और कल्याण में निरत रहूंगा।”
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के बांस घाट पर जाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “आज मेरा शपथ ग्रहण है और ये लोग हैं जिनकी वजह से हम आजाद हुए हैं तो इन्हें याद करना जरूरी है।” राजभवन के राजेंद्र मंडपम हॉल में आयोजित राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा कई बड़े राजनेता मौजूद रहे। उनके अलावा कई वरिष्ठ ब्यूरोक्रेटस भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए। बता दें कि बिहार में आरिफ मोहम्मद खान ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह जिम्मेदारी संभाली है। वहीं केरल में आरिफ मोहम्मद खान की जगह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को भेजा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें