कभी अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर छाई रहती थी। अब उनका बिछड़ना भी सुर्खियों में बना हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सारस को आरिफ से जुदा कर कानपुर प्राणी उद्यान लाया गया है। वह 15 दिन के लिए एक अलग जगह क्वारंटाइन रहेगा है। हालांकि अपने दोस्त आरिफ से बिछड़ कर सारस बेहद उदास है। आलम यह है कि उसने यहां पर आकर खाना तक छोड़ दिया है।
मीडिया की माने तो, आरिफ पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के अन्तर्गत वन विभाग ने केस दर्ज कराया है। साथ ही आरिफ को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। यह नोटिस उप प्रभागीय वनाधिकारी गौरीगंज अमेठी की ओर से भेजा गया है। नोटिस मिलने के बाद आरिफ ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि हमने इंसानियत के नाते सारस की सेवा की। उसके पैर की चोट पर मरहम पट्टी की। उसको खाना खिलाया। सही होने के बाद वो अपने मन से हमारे पास रहने लगा। मैंने कभी उसको बांधा नहीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें