मीडिया सूत्रों के अनुसार, न्यूजीलैंड और भारत के विदेश मंत्रियों की संयुक्त प्रेस वार्ता में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ऑकलैंड में कहा है कि, आर्थिक अवसरों को पाने का सबसे अच्छा तरीका व्यावसायिक सहयोग को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने यहाँ कहा कि, मैं यह समझता हूं कि भारत और न्यूजीलैंड जैसे देशों के ऊपर एक बड़ी ज़िम्मेदारी है कि वह औपनिवेशीकरण के बाद एक मज़बूत युग बनाएं जो पारदर्शी हो और जो दुनिया के बड़े हिस्से को समृद्धि और स्थिरता प्रदान करे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया कि, आर्थिक अवसरों को पाने के लिए सबसे अच्छा तरीका व्यावसायिक सहयोग को अधिक प्रोत्साहित करना है। हम निश्चित रूप से मानते हैं कि न्यूजीलैंड के व्यवसाय भारत को बहुत कुछ दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, जिन बच्चों को कोविड के समय न्यूजीलैंड छोड़ना पड़ा और जिन्हें विजा नहीं मिला, वह भी मैंने न्यूज़ीलैंड की विदेश मंत्री (नानैया महुता) के सामने रखी। मैंने अपील की वह उन (बच्चों) के लिए सहानुभूति रखें और जो बच्चे यहां आना चाहते हैं उनके लिए वीजा की प्रक्रिया तेज़ करें।
News & Image Source : (Twitter) @AHindinews