मीडिया सूत्रों के मुताबिक, भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी आर प्रगनानंदा ने बीते बुधवार (29 मई) को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन पर अपनी पहली क्लासिकल जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय ग्रैंडमास्टर ने 6 खिलाड़ियों वाले टूर्नामेंट के ओपन सेक्शन में एकल बढ़त हासिल की। 18 वर्षीय प्रगनानंदा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए ये मैच अपने नाम किया।
मिली जानकारी के अनुसार, नॉर्वे में जारी इस शतरंज टूर्नामेंट में तीसरे दौर के अंत में प्रगनानंदा ने 9 में से 5.5 अंक हासिल किए हैं। इस बीच अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियो कारुआना ने बुधवार को डिंग लिरेन पर जीत के बाद पूरे 3 अंक हासिल किए। कारुआना के इस समय 5 अंक हैं और वह तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। हिकारू नाकामुरा तीसरे स्थान पर हैं। इस अमेरिकी ग्रैंडमास्टर के अब 4 अंक हैं। अभिमन्यु मिश्रा, सर्गेई कारजाकिन, गुकेश डी और जवोखिर सिंदारोव के बाद प्रागननंदा पांचवें सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर हैं। 2013 में उन्होंने 7 साल की उम्र में विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप अंडर-8 जीती थी। वहीं 2 साल बाद उन्होंने अंडर-10 का खिताब अपने नाम किया। साल 2016 में वह सबसे युवा इंटरनेशनल मास्टर बने थे। उन्होंने ये उपलब्धि 10 साल की उम्र में हासिल कर ली थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें