आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

0
50
आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर हुआ रिलीज
Image Source : YT (Dharma Productions)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म मेकर करण जौहर इस समय अपनी फिल्मों के साथ जो एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं वो वाकई ऑडियंस को हिट कर रहा है। अक्सर मसाला और प्रॉपर बॉलीवुड रोमांटिक टाइप मूवी बनाने वाले करण इस साल कुछ नया करते नजर आ रहे हैं। पहले किल और अब जिगरा के साथ वो फिल्मों को आंकने का एक नया पैमाना सेट कर रहे हैं। अब हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का इंटेस ट्रेलर रिलीज किया गया है। वसन बाला की इस थ्रिलर ड्रामा में वेदांग रैना भी नजर आएंगे। इससे पहले वो ‘द आर्चीज’ से ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं। पहले टीजर को देखकर ये समझ आ गया था कि आलिया भट्ट इस फिल्म में वेदांग की प्रोटेक्टिव बहन का किरदार निभा रही हैं। लेकिन अपने भाई को बचाने के लिए वो किस हद तक जा सकती हैं और किन कठिनाइयों को पार करेंगी इसका एक नमूना आपको इसके ट्रेलर में देखने को मिलेगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेलर देखने के बाद आपको बीच बीच में कई इमोशनल और पॉवरफुल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। वेदांग रैन यानी अंकुर विदेश में किसी ड्रग्स केस में फंस जाता है। पुलिस उससे जुर्म कबुलवाने के चक्कर में लगी हुई है और उसे तमाम तरह की यातना दे रही है। सत्या और अंकुर दोनों अनाथ हैं और सत्या के पास अपने भाई को बचाने के लिए सिर्फ तीन महीने का समय है। वो फोन करके समय समय पर उसका अपडेट लेती है कि भाई को किसी ने परेशान तो नहीं किया। इस दौरान वो कई तरह के जोखिम भी उठाती हैं। एक सीन में उन्हें नस काटने की धमकी देते, गोली खाते देखा जा सकता है और उनकी आंखों में डर नाम की कोई चीज नहीं है। फिल्म में आलिया फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आएंगी। उन्हें खासतौर पर इमोशनल रोल्स काफी अच्छे से प्ले करने के लिए जाना जाता है। वहीं वेदांग रैना के पास आर्चीज के बाद खुद को साबित करने का ये दूसरा मौका है और वो इस किरदार में पूरी तरह से फिट बैठे हैं। साल 2022 में आई डार्लिंग्स के बाद जिगरा एक निर्माता के रूप में आलिया की दूसरी फिल्म है। उनके प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here