आसमान में आज दिखेगा Super Blue Moon

0
135
आसमान में आज दिखेगा Super Blue Moon

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त यानी आज का चांद बेहद खास है। आज Full moon, Super moon और Blue moon तीनों एक साथ पड़ रहे हैं। इस खगोलीय घटना को ‘Super Blue Moon’ कहा जाता है।

चांद की एक साइकिल 29.5 दिन की होती है। जब किसी एक calendar महीने में दो बार पूर्णिमा पड़ जाए तो इसे ही ‘Blue moon’ कहा जाता है। जैसे- अगस्त 2023 में 1 तारीख को पूर्णिमा थी, अब 30 अगस्त को दूसरी पूर्णिमा पड़ रही है इसलिए इसे Blue moon कहा जा रहा है। आम तौर पर ऐसा हर 2 से 3 साल में एक बार होता है। 30 अगस्त को Full moon, Super moon और Blue moon तीनों पड़ रहे हैं, इसलिए इसे ‘Super Blue Moon’ कहा जा रहा है।

Super Blue Moon देखने का सबसे सही समय सूर्यास्त के फौरन बाद है। इस समय यह सबसे सुंदर दिखता है। British summer time के मुताबिक लंदन में शाम के 8:08 बजे लोग इसे देख पाएंगे। वहीं, अमेरिका के न्यूयॉर्क में चांद का उदय Eastern Daylight time के मुताबिक शाम के 7:45 बजे होगा। इस टाइम जोन में शाम के 8:37 बजे चांद सबसे चमकीला दिखाई देगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SuperBlueMoon

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here