आज़ादी का अमृत महोत्सव: आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू

0
240
आज़ादी का अमृत महोत्सव: आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू
आज़ादी का अमृत महोत्सव: आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू

आज से भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज को घर लाने और फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू हो गया है । भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत शुरू किया गया यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम में हर जगह भारतीयों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने की परिकल्पना की गई है। अभियान की घोषणा के बाद से अब तक 20 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वज लोगों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

पिछले महीने अपने मन की बात कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या प्रदर्शित करके ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करने की अपील की थी। पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और तिरंगे के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। घरों के अलावा सार्वजनिक उपक्रमों, स्थानीय स्वशासी निकायों, सरकारी, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और निजी फर्मों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

Courtesy : newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #harghartiranga #azadikaamritmahotsav #breakingnews #headlines #headline #newsblog #india

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here