इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शमी की टीम में हुई वापसी

0
26
इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शमी की टीम में हुई वापसी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम की हार के बाद शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई की एक बैठक हुई। इस मीटिंग में भारतीय टीम की हार के कारणों पर चर्चा हुई। बैठक में हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर, कप्‍तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्‍नी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में इंग्‍लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम भी चुनी गई। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की वापसी हुई है। शमी वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। इतना ही नहीं अक्षर पटेल को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। ऋषभ पंत को टी20 टीम से बाहर रखा गया है। टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।  चौथा टी20 31 जनवरी को पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में और 5वां मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में 2 फरवरी को खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे। वहीं टॉस 6:30 बजे होगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद शमी को टखने की चोट के कारण बाहर कर दिया गया था। इसके बाद शमी की इंजरी हुई। हाल ही में वह रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आए। हालांकि, घुटने में सूजन के कारण वह बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 से बाहर हो गए थे।

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here