मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। जेम्स एंडरसन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की। एंडरसन 10 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। जुलाई में वे 42 साल के हो जाएंगे। एंडरसन ने रिटायरमेंट का फैसला इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम के साथ बातचीत के बाद लिया। मैकुलम हाल ही में एंडरसन से मिलने के लिए न्यूजीलैंड से इंग्लैंड पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान एंडरसन को बताया कि वह अब भविष्य की ओर देख रहे हैं और 2025-26 ऐशेज की टीम तैयार करना चाहते हैं। दोनों ने इस दौरान गोल्फ भी खेला।
James Anderson has announced a date for his Test retirement 🚨
— ICC (@ICC) May 11, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, एंडरसन ने मई 2003 में शुरू हुए अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 के साथ 187 टेस्ट खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट के साथ सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। एंडरसन टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन ने इस साल की शुरुआत में भारत में खेले गए पांच मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था। हालांकि, एंडरसन की ओर से फिलहाल संन्यास लेने के बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि, भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेलने का कारनाम किया था। एंडरसन हालांकि अब तक 187 टेस्ट खेल चुके हैं और वह 200 टेस्ट खेलने से 13 मैच दूर हैं। इंग्लैंड को इस साल घरेलू मैदान पर छह टेस्ट खेलने हैं और अगर एंडरसन इन सभी छह टेस्ट मैचों में खेले तब भी वह 193 मैच ही खेल सकेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें