मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चार महीने के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर हो गए हैं। वुड ने बाएं घुटने के लिगामेंट की सर्जरी कराई। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वुड की चोट की गुरुवार को पुष्टि की। तेज गेंदबाज अब मेडिकल टीम के साथ काम करेंगे ताकि जल्द से जल्द राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकें। वुड चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे, जो बिना एक भी मैच जीते ग्रुप चरण से बाहर होकर स्वदेश लौटी। मार्क वुड को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान असहजता महसूस हुई, जिसकी वजह से वो मैदान से बाहर गए थे। डरहम के तेज गेंदबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 8 ओवर गेंदबाजी करके 50 रन खर्च किए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्क वुड ने 9.3 ओवर में 75 रन देकर एक विकेट लिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईसीबी की आधिकारिक अपडेट के मुताबिक 35 साल के वुड की वापसी जुलाई 2025 तक संभव है। पूरी संभावना है कि वो भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, जिसकी शुरुआत 20 जून से हो रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होगा। मार्क वुड की वापसी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 सितंबर से सीमित ओवर सीरीज में संभव है। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले एशेज सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं। मार्क वुड ने उम्मीद जताई कि वो जल्द ही मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए लौटेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं लंबे समय के लिए बाहर होने से निराश हूं। मगर मुझे विश्वास है कि दमदार वापसी करूंगा। मैं सर्जन, डॉक्टर्स, स्टाफ, अपने इंग्लैंड के साथी और कोचों व फैंस को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मेरा साथ दिया। मैं वापसी करने को बेताब हूं और टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें