मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड क्रिकेट पर उस वक्त मैच फिंक्सिंग का धब्बा लग गया जब ब्रायडन कार्से को सट्टा लगाने के आरोप में तीन महीने के लिए बैन कर दिया गया। कार्से ने 2017 और 2019 के बीच हुए मैचों पर सट्टा लगाया था। प्रतिबंध का मतलब है कि कार्से का गर्मियों के दौरान इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका अब खत्म हो गया है। कार्से वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने की दौड़ में थे। कार्से तीन महीने तक सभी फॉर्मेट से बैन रहेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि कार्से ने उन मैचों में दांव लगाए जिनमें वह नहीं खेले थे। तेज गेंदबाज ने जिन मैचों पर दांव लगाया था वे 5 साल से भी ज्यादा पहले हुए थे। बताया जा रहा है कि पेसर ने 2017 से 2019 के बीच कई मैचों पर 303 बार सट्टा लगाया है। कार्से पर 2 साल के बैन और 13 महीने तक निलंबन की कार्रवाई की गई है। कार्से पर यह प्रतिबंध 28 मई से 28 अगस्त तक रहेगा।