इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली इंडिगो की फ्लाइट पटना से अहमदाबाद के लिए निकली थी, लेकिन फ्लाइट में सवार यात्री की अचानक तबियत बिगड़ गई। यात्री के स्वास्थ्य को देखते हुए पायलट ने प्लान की आपातकालीन लैंडिंग इंदौर में करा दी। हालांकि अब यात्री के स्वास्थ्य में सुधार है और उसे घर भी भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पटना से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-178 को मेडिकल आपात स्थिति के कारण इंदौर की ओर मोड़ दिया गया। चालक दल ने अस्वस्थ यात्री की सहायता की। उनकी भलाई को प्राथमिकता देते हुए कैप्टन ने फ्लाइट को रास्ते में ही डायवर्ट कर दिया। आगमन पर, यात्री को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया।
बता दें कि, इंडिगो फ्लाइट के यात्री अभिषेक नाथ माथुर ने केबिन क्रू को अपने सीने में दर्द और घबराहट की जानकारी दी। वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्राथमिक उपचार से लाभ नहीं होने के चलते पायलट ने इंदौर एटीसी से संपर्क किया। जिसके बाद फिर फ्लाइट की इमरजेंसी लेंडिंग का निर्णय लिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें