केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट से शेयर किया है कि “गरीब से गरीब व्यक्ति तक सुलभ, किफायती और भरोसेमंद बैंकिंग सुविधा पहुँचाने के संकल्प की दिशा में मोदी जी द्वारा ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ की स्थापना के लिए फंड को बढ़ाकर ₹2,255 करोड़ किया है।यह दूरदर्शी योजना देश के आर्थिक विकास व वित्तीय समावेशन में मील का पत्थर सिद्ध होगी।”
उन्होंने ये भी ट्वीट किया है कि “अंतरराष्ट्रीय बाजारों में DAP व कच्चे माल के दाम बढ़ने के बावजूद किसान हित व कृषि की समृद्धि को समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा P&K उर्वरकों की दरों पर प्रति बैग 50% से अधिक सब्सिडी बढ़ाने हेतु कुल ₹60,939 करोड़ की सब्सिडी देने के संवेदनशील निर्णय पर मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ।”