इंडोनेशिया में 5.8 तीव्रता के भूकंप से हलचल मच गई है। धरती और मकानों को हिलते देखकर लोग अचानक घरों के बाहर भागने लगे। मीडिया की माने तो, इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से निकल कर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, भूकंप के बाद अभी तक गंभीर क्षति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडोनेशिया में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए और इसके चलते एक महिला की मौत हो गई, दो व्यक्ति घायल लोग हो गए जबकि बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने शुक्रवार को बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.8 थी और इसका केन्द्र बामबनगलीपुरो से 84 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था। यह स्थान योग्याकार्ता प्रांत के बंतुल में स्थित है। बंतुल में भूकंप आने के बाद घबरा कर भाग रही 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गिरने से मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। मुहरी ने बताया कि भूकंप से कम से कम 93 मकान और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, इनमें योग्याकार्ता तथा ईस्ट जावा के स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, उपासना स्थल तथा सरकारी प्रतिष्ठान शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें