इंडोनेशिया मास्टर्स – 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से जकार्ता में शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरूआत क्वालिफाइंग मैचों से होगी। टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें भारतीय खिलाडि़यों पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन के प्रदर्शन पर रहेंगी।
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत चोट के कारण नहीं खेलेंगे, जबकि पुरुष डबल्स में चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रनकीरेड्डी की शीर्ष भारतीय जोड़ी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही है।
दो बार की ओलिम्पिक पदक विजेता और टूर्नामेंट में चौथी वरियता प्राप्त पी.वी. सिंधु महिला सिंगल्स में खिताब की प्रमुख दावेदार होंगी। पुरुष सिंगल्स में भारत के लक्ष्य सेन चुनौती पेश करेंगे। 7वीं वरियता प्राप्त लक्ष्य सेन अपना शुरूआती मैच डेनमार्क के हेंस क्रिस्टिन सालबर्ग विटिंगस से खेलेंगे।
फाइनल मुकाबला 12 जून को खेला जाएगा।
Courtesy newsonair