मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। नकली नोट छापने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, सरकारी रिकॉर्ड में मर चुका व्यक्ति भारतीय रुपए छाप रहा था। आरोपी एक से डेढ़ साल से नकली नोट छाप रहे थे।
जानकारी के मुताबिक आरोपी अब तक 20 से 30 लाख के नोट मार्केट में खपा चुके हैं। एक फ्लैट से 4 प्रिंटर, नोट छापने के लिए प्रयुक्त कागज और छापने के बाद नोट चेक करने की मशीन पुलिस ने बरामद की है। आरोपी नोट छापने के लिए बाजार में उपलब्ध स्टांप पेपर और बॉन्ड पेपर का उपयोग करते थे। 1 लाख 60 हजार रुपए के नकली नोट भी पुलिस ने फ्लैट से बरामद किए। पुलिस ने 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी राजेश बिरपते है जो कि मूलतः बैतूल का रहने वाला है। आरोपी राजेश नाम बदलकर रह रहा था और बैंक खातों से लेकर सारे सरकारी डॉक्यूमेंट अशोक चौहान के नाम से बनावा चुका है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जांच कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें