मप्र : इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में हवालात में बंद एक आरोपी द्वारा हवालात में गला घोंटकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल, पुलिस द्वारा एक आरोपी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पर कई मारपीट के मामले दर्ज हैं। बता दें कि आरोपी को 26 तारीख को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था, कोविड टेस्ट नहीं होने के कारण उसे थाने के हवालात में ही रखा गया। आरोपी ने अपने अंडरवियर का नाड़ा निकालकर उससे गला दबाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी ने तुरंत हवालात से निकालकर आरोपी को अस्पताल पहुंचाया। जहां अब आरोपी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, इन्दौर के मल्हारगंज क्षेत्र का रहने वाला एक बदमाश जिसका नाम रवि कुमार उम्र 25 साल निवासी हातोद ने अपने ससुर के साथ मारपीट की थी। ससुर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार किया था। कोविड टेस्ट नहीं होने की वजह से उसे जेल ना भेजते हुए थाने की हवालात में रखा गया था लेकिन, रवि ने सुबह करीब 5:30 बजे थाने की हवालात में अपने अंडरवियर के नाड़े से गला घोंटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जहां हवालात के बाहर मौजूद ड्यूटी कर्मचारी विशाल परमार द्वारा जैसे ही रवि को यह घटना करते हुए देखा गया तो तुरंत उसे पास के अस्पताल ले गया। जहां रवि की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, हवालात में ही आत्महत्या करने के अपराध में उस पर 309 का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। वही, डीसीपी आदित्य मिश्रा द्वारा घटना के वक्त विशाल परमार जो कि थाने पर ड्यूटी दे रहे थे, उनकी सतर्कता के चलते आरोपी की जान बच गई जिसपर उन्हें डीसीपी द्वारा 500 रुपए के इनाम के साथ नवाजा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें