इंदौर और उज्जैन से आने वाली बसें, हलालपुर बस स्टैंड पर ही रुकेंगी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आएंगे भोपाल

0
9

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को भोपाल आएंगे। प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान मार्ग परिवर्तित रहेंगे। यात्री बसों को भी परिवर्तित मार्गों से गुजारा जाएगा। इसके तहत स्टेट हैंगर से कुशाभऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर तक आवागमन के दौरान यात्री बसों की डायवर्सन व्यवस्था-(समय दोपहर ढाई बजे)।

हलालपुर तक आएंगी इंदौर, उज्जैन से आने वाली बसें
इंदौर, उज्जैन से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।

नादरा बस स्टैंड यहां से जाएंगी बसें
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा सकेंगी। मालवाहक, भारी, एवं अनुमति प्राप्त वाहन-(समय दोपहर ढाई बजे)। रोशनपुरा चौराहे से पोलीटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, लालघाटी, पॉलीटेक्निक चौराहा से गांधीपार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग
बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
रोशनपुरा से भारत टॉकीज, स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-एक से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी सिटी, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा होते हुए आवागमन कर सकेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here