मप्र : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल देर रात इंदौर पहुंचे। वे सीधे सराफा चौपाटी पहुंचे जहां पर बीजेपी के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री सांसदों और राष्ट्रीय महासचिव को चुनाव में उतरने को लेकर कहा कि हम सब एक कार्यकर्ता की भूमिका में काम करते है। केंद्रीय मंत्री प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे। मध्य प्रदेश के 18 सालों की विकास की सरकार पर जनता विश्वास करेगी। कैलाश विजयवर्गी को मैदान में उतरने को लेकर कहा कैलाश जी हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता मित्र हैं। अच्छा लगा कि कैलाश जी मैदान में उतरे हैं और जोर-शोर से उतरे हैं। कांग्रेस की अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कांग्रेस के पास ना तो कार्यकर्ता है और ना ही नेतृत्व है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें