मध्य प्रदेश: इंदौर शहर में आगामी 19 से 21 जुलाई तक होने वाली जी-20 बैठक को लेकर शासन प्रशासन के लोग तैयारियों में जुट गये हैं।
मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज इंदौर दौरे पर रहे, जहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में G-20 सम्मेलन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक ली और कार्य योजना को लेकर उन्होंने जानकारी लेते हुए कई तरह के जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। श्रम और रोजगार से संबंधित G-20 सम्मेलन के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान इंदौर व मध्य प्रदेश की ब्रांडिंग को लेकर उन्होंने कई तरह के जरूरी दिशा निर्देश भी दिए, वहीं G-20 सम्मेलन के लिए हुई समीक्षा बैठक को लेकर संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा ने इस दौरान बताया कि प्रदेश की संस्कृति, वाइल्डलाइफ, खानपान, ऐतिहासिक विरासत की ब्रांडिंग करने के उद्देश्य से बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, रोजगार से जुड़ी संभावना को भी इस दौरान हाईलाइट किया जाएगा, समिट में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मंत्री सहित कई वरिष्ठ लोग भाग लेंगे। वही G-20 सम्मेलन के लिए केंद्रीय मंत्री के इंदौर आगमन को लेकर मध्यप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें