मध्यप्रदेश में जल्द ही मानसून अपनी दस्तक देने वाला है। बुधवार से प्रदेश के कई शहरों के मौसम में हुए बदलाव ने इस बात के संकेत भी दे दिए है, इंदौर और भोपाल जैसे शहर के लोग यहाँ चिलचिलाती धुप, गर्मी और उमस से परेशान थे, तो वहीं बुधवार शाम से चली ठंडी हवा और बूंदाबांदी ने लोगों को राहत पहुंचाई है, वहीं गुरुवार सुबह से भी मौसम में ठंडक रही, तेज हवा के साथ कई प्रदेश के कई शहरों में बारिश भी देखने को मिली, इंदौर के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश ने शहर की सड़क को तरबतर कर दिया, वहीं लोगों ने भी इस मौसम के जमकर लुत्फ़ लिए, मौसम विशेषज्ञों की माने तो इंदौर में 25 जून तक मानसून अपनी दस्तक दे सकता है।
बंगाल की खाड़ी से आने वाला मानसून, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा। फिलहाल जो ठंडी हवाएं और बूंदाबांदी देखने को मिल रही है वो बिपरजॉय तूफ़ान के थमने का असर है। मौसम विशेषज्ञ एच एल खापेडिया की मानें तो अब मध्यप्रदेश के कई शहरों के तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी। इंदौर शहर में करीब एक घंटे तक चली बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं शहर के कई इलाकों में जलजमाव के भी हालत बन गए जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें