मप्र : इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अभियान की शुरुआत संस्था प्रवेश और संस्था नमो नमो शंकरा द्वारा की गई है। संस्था प्रवेश और संस्था नमो नमो शंकरा द्वारा लोगों को शपत दिलाई गई कि इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाना है तो भिक्षा ना दे शिक्षा दे और ऐसे लोगो को संस्था के माध्यम से पुनर्वास केंद्र भिजवाए। संस्था द्वारा मिस काल के माध्यम से लोगो को जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है। संस्था नमो नमो शंकरा के अध्यक्ष पंकज फहतेचन्दनी और रूपाली जैन ने बताया की शहर के ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले भिक्षुको को पुर्नवास करेंगे और समाज के लोगों से अपील भी करेंगे। ऐसे लोगों को भीख ना दे और संस्था के नम्बर पर काल करके बताए ताकि उन्हें हम अपने साथ ले जाकर उनका जीवन सुधार सके।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, इंदौर में सामाजिक संस्था हो या आम जनता हमेशा नवाचार करने की कोशिश में लगे रहते हैं जैसे इंदौर स्वच्छता में नंबर वन बनाने की बात हो या वॉटर हैबेस्टिंग सिस्टम लगाने की इंदौर हमेशा से कुछ नया करने की कोशिश में लगा रहता है। इंदौर की संस्था प्रवेश ने एक पहल शुरु की जिसमें इंदौर को भिक्षुक मुक्त करने का अभियान शुरु किया जा रहा है। अभियान का मकसद शहर के ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चे हो या बुजुर्ग सबको पुर्नवास केंद्र ले जाकर उनका जीवन सुधारने की कोशिश है। आज इंदौर के हेमू कॉलोनी चौराहे पर संस्था द्वार आम नागरिकों को एक शपथ दिलवाई गई कि “भिक्षा नहीं हम शिक्षा देंगे”।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें