इंदौर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह को चांदी से सजाने का काम शुरू हो गया है. गर्भगृह के जीर्णोद्धार की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थीं. बता दें कि खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी, तिल चतुर्थी आदि अवसरों पर भगवान गणेश जी के श्रृंगार के दौरान फिलहाल एक-एक किलो सोने के मुकुट पहनाए जाते हैं. दो मुकुट में से एक मुकुट के खंडित होने के कारण अब श्री खजराना गणेश मंदिर प्रबंध द्वारा 5 किलो सोने का मुकुट बनवाने का फैसला किया गया है.
खजराना गणेश रक्षाबंधन पर पहनेंगे कीमती मुकुट
मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट बताते हैं “मुकुट को तैयार कराने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है. इसमें दानदाता के अलावा मंदिर प्रबंधक मुख्य पुजारी और प्रबंध समिति के सदस्य शामिल हैं जो मुकुट के डिजाइन के अलावा अन्य निर्णय लेंगे. भगवान के लिए तैयार हो रहा करोड़ों को मुकुट रक्षाबंधन के अवसर पर पहनाया जाएगा, जिसे इंदौर के ही एक ज्वैलर द्वारा बनावाया जा रहा है.”
गर्भगृह की दीवारों का जीर्णोद्वार चांदी से
इसके अलावा गर्भगृह की दीवारों का जीर्णोद्वार भी चांदी से कराया जा रहा है. पूर्व कलेक्टर आकाश त्रिपाठी के कार्यकाल में गर्भगृह और मुख्य द्वार पर चांदी चढ़ाई गई थी. उस समय यह चांदी भी भक्तों द्वारा दान में दी गई थी, जो कई सालों बाद अब पीली पड़ चुकी है. वहीं चांदी को लगाने के लिए जो लकड़ी लगाई गई थी, वह भी खराब हो चुकी है. नतीजतन, अब गर्भगृह की दीवारों को भी नए सिरे से चांदी से ही तैयार कराया जा रहा है.
करोड़ों की है खजराना गणेश मंदिर की संपत्ति
दरअसल, खजराना मंदिर की संपत्ति करोड़ों रुपए की है. यहां बीते साल की चढ़ावे में एक करोड़ 27 लाख रुपए आए थे. इसके अलावा पिछले साल मंदिर की आमदनी दान के मद में ही एक करोड़ 21 लाख रही थी. इसके अलावा अन्य मदों से प्राप्त राशि कहीं ज्यादा है. मंदिर से जुड़े कई दानदाता ऐसे हैं, जो मंदिर के किसी भी पुण्य कार्य के लिए कितना भी दान करने के लिए तत्पर रहते हैं. ऐसे में एक ज्वैलर से मिले प्रस्ताव के बाद मंदिर समिति नया स्वर्ण मुकुट तैयार करवा रही है.
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala