मप्र: इंदौर की अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने शहर में रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इंदौर में कई स्थानों पर चोरी का प्रयास किया था लेकिन वे 3 स्थानों पर ही चोरी करने में सफल हुए। आरोपी अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगर हैं जो देशभर के गैंगस्टरों को अवैध हथियार सप्लाई करते थे। गैंग का मुख्य सरगना राजेन्द्र बनवाल पूर्व में दिल्ली में दर्जनों अवैध पिस्टलों की खेप देते हुए पकड़ाया था। राजेन्द्र पर चोरी और अवैध हथियारों की तस्करी सहित कई अपराध दर्ज हैं। पकड़ाएं आरोपियों के तार गैंगस्टरों आतंकियों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। अन्नपूर्णा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पचास हजार रुपए का चोरी का माल ज़ब्त किया है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की रिमांड लेकर पूछताछ करेगी।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेंद्र सिंह बनवाल, बंटी, राजू उर्फ राजेश, और बादल हैं। पांचों बदमाशों ने पिछले दिनों अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले कार नंबर के आधार पर इन्हें बड़वानी, सेंधवा और दाहोद से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि राजेंद्र सिंह बनवाल सिकलीगर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में अवैध हथियारों की सप्लाई करता है और उसे दो साल पहले दिल्ली की स्पेशल सेल ने उसे डेढ़ दर्जन अवैध पिस्टल और कट्टे के साथ पकड़ा था। आरोपी गैंगस्टरों आतंकियों सहित देशभर के गैंगस्टरों को अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों से पचास हजार रुपये का चोरी किया हुआ माल जब्त किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें