मप्र : चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख डिक्लेअर करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व नंबर-1 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अच्छे तरीके से सरकार चलाई है। उनकी बनाई योजना का अनुसरण दूसरे राज्यों ने भी किया। उसमें कांग्रेस के राज्य भी शामिल है। वे अच्छे प्लान है। शिवराज दर्शन शास्त्र के विद्यार्थी थे, इसलिए उनके सोचने का तरीका जनता के प्रति रहता है । भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनेगा। चुनाव अभियान के लिए कम समय मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम हमेशा जनता के बीच रहते है। चुनाव के लिए कम समय जैसी बात नहीं, चुनाव आयोग कल मतदान करा दें तब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बन जाएगी।
वही कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा भाजपा की विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है। राहुल का प्रदेश में आना भाजपा के लिए फायदेमंद होगा। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी का प्रभाव नहीं बचा है। पिछले चुनाव में उन्होंने किसानों का कर्ज चुकाने का वादा किया था, बेरोजगार भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए। मध्य प्रदेश में राहुल का प्रचार के लिए आना भाजपा के लिए फायदेमंद रहेगा। सनातन वाले बयानों पर उन्होंने कहा कि सनातन चुनावी मुद्दा नहीं है। हमारा देश सनातन रहा है और रहेगा। जो लोग यह सपना देख रहे कि उसे समाप्त कर दें तो वे खुद समाप्त हो जाएंगे। अपने विधानसभा क्षेत्र को लेकर उन्होंने कहा कि नंबर-1 में कार्यकर्ता ही मेरा चुनाव लड़ेंगे। मैं दूसरे विधानसभा क्षेत्रों पर भी ध्यान दूंगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें