मप्र : इन्दौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए छात्रों के लेपटॉप व मोबाईल चुराने वाली गैंग वेल्लूर तमिलनाडू के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल 1 लाख रुपये कीमत के जब्त किए है। पकड़े गए आरोपी सिर्फ स्टूडेन्ट के होस्टल को ही निशाना बनाते थे।
इन्दौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छात्रो के होस्टल, कमरो, मल्टी में सुबह-सुबह मोबाईल और लैपटॉप चोरी करने वाली गैंग तमिलनाडू की है और यह लोग सुबह-सुबह देवास से बस में बैठकर इन्दौर आते है और जहां-जहां पर पढाई करने वाले छात्र किराये से होस्टल और कमरो में रहते है वहां पर जाकर चोरियां करते है। जिस पर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने योजना बनाकर तीन सन्दिग्धो को पकडा जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम वी शक्तिवेल, वी संतोष और विजय उर्फ वेटरी होना बताया। आरोपियों से पूछताछ करने में उनकी भाषा की समस्या होने से भाषा कन्वर्ट करने वाले की मदद से पूछताछ की गयी। आरोपियों के कब्जे से 3 एन्ड्राईड मोबाईल फोन भी मिले जिसके सम्बंध में पूछताछ पर पता चला कि वो मोबाईल थाना संयोगितागंज क्षेत्र, थाना एम आय़ जी क्षेत्र और अरविंदो अस्पताल से चुराये गये हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि होस्टल में सुबह-सुबह जब छात्र सोये रहते थे तभी ये लोग योजनाबध्द तरीके से विकास नगर देवास से आकर उसका फायदा उठाते हुए मोबाईल तथा लेपटाप चुरा लेते थे आरोपी वेल्लूर तमिलनाडू से आकर देवास के विकास नगर मे किराये के मकान मे रहते थे तथा वारदात के बाद वापस देवास चले जाते थे और चोरी करने के बाद करीबन 10-15 दिन बाद वापस वेल्लूर तमिलनाडू अपने निवास पर चले जाते थे चोरी का समान वहा पर मांजा कुमार नि. पेरनांपट जिला वेल्लूर तमिलनाडू, SNR कुमार URP नि.ग्राम मादनूर थाना आम्पुर जिला तिरुपत्तुर को बेच देते थे, आरोपी एक साथ होकर शहर के अलग-अलग हिस्सो में वारदात को अंजाम देते थे, चोरी का मास्टर माइंड वी शिवकुमार है जो कि वैल्लूर तमिलनाडू से अपने साथियों को यहां पर लेकर आता था, तथा वहीं चोरी के लेपटाप व मोबाईलो को बेचने का काम करता था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें