मप्र : मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर लगातार हमलावर नजर आ रहे है। इंदौर पहुंचे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, सिंधिया के भाजपा में जाने से तीन भाजपा बन गई है। वहीं उन्होंने दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि जल्द ही बीजेपी के कई बड़े नेता भी कांग्रेस के साथ होंगे।
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर उज्जैन का प्रभार पूर्व मंत्री और युवा विधायक जयवर्धन सिंह को दिया है। जयवर्धन सिंह इंदौर और उज्जैन की हर विधानसभा में जाकर स्थानीय नेताओं से चर्चा कर प्रत्याशी के नाम की पैनल बनाकर पार्टी को सौंपेंगे। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इसी सिलसिले में जयवर्धन रविवार को उज्जैन दौरे पर थे। उन्होंने कहा की सिंधिया के भाजपा में जाने से भाजपा तीन हिस्सों में बट गई है- शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा। उन्होंने पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने को लेकर कहा कि इससे कांग्रेस पूरे प्रदेश में मजबूत हुई है। भाजपा के कई बड़े नेता भी जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे। महाकाल लोक में मूर्ति के खंडित होने को लेकर जयवर्धन सिंह बोले की ये बड़ा भ्रष्टाचार का नतीजा है। वहीं उन्होंने रेल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। अब अगले दौरे में जयवर्धन सिंह इंदौर की हर विधानसभा की रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिसके आधार पर पार्टी के नेता प्रत्याशी का चयन करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें