मप्र : इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में फिर एक चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक जेल प्रहरी को निशाना बनाया और उसके गले पर झपट्टा मारकर उसकी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।
मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के स्नेहलता गंज का है जहां शुभम शर्मा नामक जेल प्रहरी खाना खाकर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर टहल रहे थे तभी अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके गले पर झपट्टा मार कर उनके गले में पहनी सोने की चेन लूट कर फरार हो गए फरियादी द्वारा बदमाशों का पीछा भी किया गया लेकिन बदमाश भाग निकले इसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के अधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें