मध्यप्रदेश : राजाधिराज वीर अलीजा सरकार वीर बगीची स्थित हजारों साल पुराना हनुमान मंदिर इन दिनों अलग ही रूप में नजर आ रहा है जी हां इंदौर के पंचकुइया में स्थित राजाधिराज वीर आलीजा सरकार हनुमान जी को डॉक्टर के रूप में सजाया गया है साथ ही पूरे मंदिर परिसर में डेढ़ लाख कीमत की अलग-अलग बीमारियों में काम आने वाली दवाइयों से सजाया है, जिसे गरीब बेसहारा मरीजो को निशुल्क दी जायेगी। स्वच्छता में नंबर वन इंदौर को स्वास्थ्य में भी नंबर वन बनाने की पहल पंचकूइया स्थित वीर बगीची हनुमान मंदिर में की गई जिसमें वीर अलीजा हनुमान मंदिर का ढेड़ लाख की दवाइयों से अद्भुत श्रंगार किया गया है दवाइयों और अस्पताल के थीम पर सजे हनुमान जी की प्रतिमा को निहारने सैकड़ों की संख्या में भक्त भी मंदिर पहुंच रहे हैं मंदिर प्रबंधन का कहना है कि इन दवाओं को जरूरत मंद लोगों के लिए my अस्पताल को प्रदान की जाएगी। देश में संभवत वीर बगीची पहला मंदिर है जहां पहली बार दवाइयों से किसी मंदिर को शृंगारिक किया गया है जहां गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर के बाहरी हिस्सों तक पूरे परिसर को अलग-अलग मर्ज की दवाइयों से सजाया गया है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार दवाइयों के थीम पर श्रंगारित मंदिर को 21 कलाकारों की टीम ने यह अद्भुत आकार दिया है इसे सजाने में कलाकारों को करीब 5 घंटे का समय लगा है।
दरअसल पंचकुइया स्थित वीर बगीचे हनुमान मंदिर में दवाइयों से श्री वीर अलीजा हनुमान मंदिर पूरे परिसर को सजाया गया है जिसमें आई फ्लू,ब्लड प्रेशर, कफ सिरप, सहित बच्चों के सर्दी खांसी में उपयोग आने वाले दवाइयों से हनुमानजी के दरबार को सजाया है जिसमे स्वयं हनुमान जी को डॉक्टर की ड्रेस में सजाया गया है। दरअसल राजाधिराज आलीजा सरकार हनुमान का हजारों वर्ष पुराना मंदिर है जहां गुरु महाराज और मंदिर कर्मचारी द्वारा दवाइयों से हनुमानजी को सजाया गया है ताकि हर भक्तों का कष्ट दूर जो सके, मंदिर के पुजारी ललित द्विवेदी ने बताया कि करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की दवाइयां है और यह सभी दवाइयां एम व्हाय अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लिखी गई है यहां से जो गरीब जरूरतमंद मरीज है उन्हें दी जाएगी ताकि जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके, पुजारी ने कहा कि आलीजा सरकार हनुमान जी की दवाइयों का असर और जल्दी होगा। दरअसल स्वच्छता में नंबर वन इंदौर को स्वास्थ्य में भी नंबर वन बनाने की पहल वीर अलीजा सरकार हनुमान मंदिर में मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई है जिसे निहारने बड़ी संख्या में भक्त भी मंदिर पहुंच रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



