मध्य प्रदेश: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के पटेल नगर इलाके में झूलेलाल मंदिर की बावड़ी गिरने से कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आई है। मीडिया से मिली जानकारी में इस सम्बन्ध में कलेक्टर, इंदौर, इलैया राजा ने बताया है कि, बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में लोग कुंए के पास पूजा के लिए एकत्रित हुए लेकिन ज्यादा वजन पड़ने के कारण कुआं धंस गया और 25 लोग गिर गए। 15 लोगों को बचाया गया है और 4-5 लोगों को बाहर निकालना बाकी है। SDRF की टीम मौके पर मौजूद है, बचाव कार्य जारी है।
वहीं मीडिया में आई खबर के अनुसार पुलिस, ज़िला प्रशासन व SDRF सहित प्रशासन मौके पर मौजूद है। कई एंबुलेंस भी यहां तैनात की गईं हैं।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर कहा है कि, इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुई दुर्घटना से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जो लोग इस दुर्घटना में अभी भी फंसे हुए हैं मैं उनके सकुशल होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुई दुर्घटना से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जो लोग इस दुर्घटना में अभी भी फँसे हुए हैं मैं उनके सकुशल होने की ईश्वर से कामना करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 30, 2023
News & Image Source: Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें