इंदौर : पार्टी कर निकले तेज रफ्तार कार सवार स्टूडेंट्स, हुए हादसे का शिकार, 2 की मौत 4 घायल

0
113

मप्र : इंदौर के कनाड़िया इलाके में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार में सवार 6 स्टूडेंट भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें 19 वर्षीय युवती और एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल कनाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक घटना रात दो-ढाई के लगभग ओशियन मोटर्स के पास बिचौली मर्दाना इलाके के यहां पुल की है। जहां तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में 19 वर्षीय युवती और एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों ने कार से बाहर निकाला और रात में एंबुलेस की मदद से एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां से उन्हें अलग- अलग अस्पताल भेजा गया।

बताया जा रहा है कि सभी स्टूडेंट  पब से पार्टी करके बाहर निकले थे और बायपास पर खाना खाने गए थे। जानकारी के मुताबिक युवक युवती तेजाजी नगर इलाके में किसी ढाबे पर खाना खाने गए। इसके बाद देर रात वहां से निकले और ब्रिज के यहां एक ट्राले को ओवर टेक करने के दौरान सामने उनकी गाड़ी ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे के दौरान कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जहां बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस और आम लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला, फिलहाल पुलिस ने दोनों ही छात्रों के परिजनों को जानकारी दे दी है।

बाईट- मदन सिंह कुशवाह, सहायक उप निरीक्षक थाना कनाड़िया

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here