मप्र : इन्दौर क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ रील बनाकर डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस युवक ने फोटो के साथ लिखा था कि ‘महफिल में जरूर आएंगे, बस नाम का शोर सुनने की ताकत रखना.. क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगाह रखनी शुरू कर दी है। इसी के तहत अवैध आर्म्स के साथ वीडियो रील डालने वाले युवक को धरदबोचा। इसके पास से पिस्टल जब्त की गई। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि थाना हीरानगर क्षेत्र में एक युवक ने अवैध फायर आर्म्स के साथ लोगों में डर का माहौल पैदा करने के लिए सोशल मीडिया पर एक रील बनाकर डाली है। हीरानगर पुलिस से मिलकर क्राइम ब्रांच ने आरोपी जयपाल सिंह पिता संतोष सिंह राजपूत निवासी हीरानगर को हिरासत में ले कर तलाशी लेने पर जयपाल के कब्जे से देसी पिस्टल मय जिंदा कारतूस मिले। इस पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी ने रील में पिस्टल लहराते हुए खुद के फोटो के साथ लिखा था कि ‘महफिल में जरूर आएंगे, बस नाम का शोर सुनने की ताकत रखना..। जैसे ही पुलिस गिरफ्त में आया तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें