मध्यप्रदेश: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहाँ कहा कि प्रधानमंत्री का विदेश दौरा ऐतिहासिक रहा है। जिसकी वजह से भारत का मान विश्व पटल पर ऊंचा हुआ है। उन्होंने बताया कि विश्व पटल के शिखर पर पहुंचने कि भारत की तैयारी नजर आती है, योग दिवस के दिन 130 देश के लोग लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ योग किया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने यहाँ कहा कि प्रधानमंत्री का मिस्र का दौरा भी ऐतिहासिक रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल का दौरा भी प्रदेशवासियों के लिए खास होगा क्योंकि प्रधानमंत्री जब भी आते हैं कुछ ना कुछ प्रदेश को देकर जाते हैं इस बार वंदे भारत की सौगात मध्यप्रदेश को मिल रही है। मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार इतिहास रच रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की 14 पार्टियों का दल की बैठक ने दिखा दिया कि विपक्ष में कितना दम है। विपक्ष की टोली एकता की बात करती है पर वह कभी एक प्लेटफार्म पर साथ नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि यह साफ है विपक्ष के सभी दल अपने स्वयं के भविष्य को तलाशने के लिए एकजुट हुए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें