मप्र: इंदौर क्राइम ब्रांच और विजयनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए फर्जी डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग नंबरों से पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन लगाकर खुद को कभी सीएम हाउस में पदस्थ तो कभी डिप्टी कमिश्नर बताकर दबाव बना रहा था।
दरअसल प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों फर्जी ठग अधिकारी बनकर पुलिस को ही दबाव बनाने के मामले सामने आ रहे हैं। 15 दिनों में तीसरी कार्यवाही है जहां एक युवक खुद को कभी सीएम हाउस में पदस्थ तो कभी डिप्टी कमिश्नर बताकर फर्जी कॉल कर रेस्टोरेंट संचालक पर दबाव बनाते हुए धमका रहा था। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और विजयनगर थाना पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पूछताछ में पता चला आरोपी का नाम ललित चौहान मूलतः सीहोर का रहने वाला है। आरोपी इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर पुलिस कर्मियों पर दबाव बना रहा था। हालांकि पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से कई रिकॉर्डिंग भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी ललित चौहान को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बाईट – रविंद्र गुर्जर,थाना प्रभारी इंदौर
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें