मप्र : इन्दौर क्राइम ब्रांच ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों में दो महिला भी शामिल है जिनके पास से 10 लाख रुपये की 100 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने जब्त की है। पकड़ी गई महिला अपनी सेंडल में खुफिया जगह बनाकर ब्राउन शुगर की तस्करी करने में माहिर है।
दरअसल इन्दौर पुलिस लगातार “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो पर कार्यवाही कर रही है। ताजा मामले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 लाख से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त की है। वहीं पहली कार्यवाही परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है जहाँ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो महिला तस्कर राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में तस्करी करने के लिए भंडारी ब्रिज के नीचे खड़ी हुई है जिस पर क्राईम ब्रांच और थाना परदेशीपुरा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये हूलिये की महिलाओ को घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे नाम पता पुछा तो उन्होंने अपना नाम गीता मलिक और सुनीता यादव होना बताया जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी महिला की सेंडल में एक खुफिया जगह पर 100 ग्राम ब्राउन शुगर छुपी हुई मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर पूछताछ की तो आरोपी महिला ने बताया कि ब्राउन शुगर राजस्थान से लेकर इन्दौर में सप्लाई करते थे। वहीं क्राइम ब्रांच और चंदन नगर पुलिस द्वारा दूसरी कार्यवाही करते हुए दो आरोपी सलमान और फिरोज को गिरफ्तार कर 14 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है जिसकी कीमत देढ लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने अगर मालवा से ब्राउन शुगर लाकर इन्दौर में सप्लाई करना कुबूल किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #new
blog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें